Recently I came across something called as "shorties" and you can guess it refers to micro-stories. The word limit is 55 words for each one.
Shorty 1:
वह बोली कि उन दोनों को अब अलग हो जाना चाहिए क्योकि वो एक निहायत ही निकम्मा, बेकार और बेवकूफ इंसान है. जाने से पहले उसने उसे लताड़ते हुए बताया किस तरह उसका पालतू "चम्पक" उससे अच्छा है. आज उसके चेहरे पर मुस्कान तैर गयी, जब उसने उसके ऑरकुट सुरक्षा प्रश्न का सही जवाब दिया. "चम्पक".
Shorty 2:
रोज़ की तरह आज भी वह मेरे लिए लाल गुलाब लाया. हम दोनों ने कुछ पल साथ गुजारे. उसके चेहरे की उदासी से मैं अनभिज्ञ नहीं थी. कल फिर आने का वादा करके वह चला गया.
आज उसे किसी और के साथ देख के मुझे दुःख हुआ. मृत्यु पश्चात् प्रेम और व्यवहारिकता में व्यवहारिकता जीत गयी.
Shorty 3:
उसके चारो ओर अंधकार व्यापत था. उसके लैपटॉप की रौशनी ही प्रकाश का एकमात्र स्त्रोत थी. बाहर बरसात और तीव्र हवा मानो एक दूसरे पर हावी होना चाहती हो. वह काफी समय से कुछ जबरदस्त लिखना चाहता था. अचानक उसके दिमाग में बिजली कौंधी और लैपटॉप के बटन पर उसकी उंगलियाँ नृत्य करने लगी. "उसके चारो ओर अंधकार...."
1 comment:
\m/\m/
Post a Comment